Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव थाने के रसूलपुर भभैचा गांव में जेठ-जेठानी की पिटाई से गर्भ में पल रहे कोमल देवी (Komal devi) पत्नी रामचंद्र रैदास (Ramchandra raidas) के बच्चे की मौत हो गई. जिला अस्पताल में उसने मृत शिशु को जन्म दिया जबकि जच्चा (महिला) सुरक्षित है.
मृत शिशु के पिता रामचंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि गत 5 नवंबर 2021 को संपत्ति बंटवारे को लेकर उसके बड़े भाई अयोध्या प्रसाद (Ayodhya prasad) व भाभी ने पत्नी के पेट में लात-घूंसों से प्रहार कर दिया था जिससे पत्नी की हालत बिगड़ गई थी. पेट में लात के प्रहार से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई. परिजनों का विचार था कि, शिशु का पोस्टमार्टम कराने के बाद थाने में तहरीर देंगे.
इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भदौरिया (Satyendra singh bhadaoriya) ने बताया कि पीड़ित स्वजन ने मारपीट तक की कोई जानकारी नहीं दी थी. शिकायत आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ