Fatehpur : फतेहपुर में हर क्षेत्र पर बिजली चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिजली चोरी करने के लिए जिम्मेदार लोग तरह-तरह के रास्ते निकालकर बिजली चोरी कर रहे है. जिस पर शिकंजा कसते हुए बिजली विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी से खागा कस्बे में बिजली चोरी करने वालों के बीच हडकंप मचा रहा. संयुक्त टीम ने बुधवार को कस्बे में छापेमारी की, जिस पर तीन घरों में मीटर में रजिस्टेंस लगाकर लोग बिजली चोरी करते पाए गए. जिसके बाद सम्बंधित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

जानकारी के अनुसार, उपकेंद्र के जेई (JE) व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने कस्बे में भोर पहर छापेमारी की, जिसके दौरान तीन घरों में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पाए जाने पर एई मीटर (AE Meter) द्वारा सभी के मीटरों की जांच कराई गई. जिसमे पाया गया कि, तीनों मीटरों में रजिस्टेंस लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी.

जिस पर मुन्ना सोनी 11 किलोवाट, लवलेश मौर्य निवासी नौबस्ता रोड द्वारा 3 किलोवाट तथा नरेंद्र सोनी निवासी किशनपुर रोड के यहां 2 किलोवाट की चोरी ऊर्जा मापन को बाधित कर करते हुए पाया गया. इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई गई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ