Fatehpur : फतेहपुर में थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम आबापुर एनएचटू (NH-2) में मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार बनारस जनपद के चन्दौली नवबतपुर बार्डर निवासी श्यामलाल जो ग्वालियर में बीएसएफ में तैनात है बताते है कि, दोपहर उनकी पत्नी त्रिशा देवी 50 अपने 35 वर्षीय जितेन्द्र बहू दो बच्चो के साथ बैगानार (Wganor) से ग्वालियर जा रहे थे. वाहन जैसे ही थरियाव के आबापुर एनएचटू (NH-2) पर पहुची तभी अनियत्रित होकर पलट गयी, जिससे त्रिशा देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी.

जबकि बहू, बेटा व बच्चो को मामूली चोटे आयी है. सूचना पाकर घाटना स्थल पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुचाया. जहा महिला की हालत गम्भीर बनी हुयी है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ