Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील के समीप जेल रोड पर बुधवार की दोपहर स्कूल से पैदल घर जा रही 9 वर्षीय छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया. जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर (Kanpur) के लिये रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार नई तहसील निवासी राकेश (Rakesh) की पुत्री आर्या (Arya) जो घर के समीप ही स्थित स्कूल में पढती है आज दोपहर छुट्टी होने पर पैदल घर जा रही थी, इसी बीच पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना के बाद वाहन स्वामी मौके से भाग जाने में सफल रहा. तत्काल छात्रा को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ