Fatehpur : फतेहपुर में नशाखोरी को रोकने के लिए पुलिस काफी तत्परता से काम कर रही है. इसके बावजूद आरोपी किसी न किसी तरीके से अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए है.

जानकारी के अनुसार, खखरेड़ू क्षेत्र के ऐमापुर मोड़ पर मंगलवार देर रात पुलिस ने कौशांबी जनपद के जगन्नाथपुर थाना पइंसा निवासी सुनील पासवान को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपित का एक साथी मौके से भाग निकला.

बता दें कि, मंगलवार रात एसओ योगेश कुमार (SO Yogesh Kumar) ऐमापुर मोड़ पर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी रात करीब दस बजे धाता की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. बाइक जैसे ही कुछ धीमी हुई पीछे बैठा एक व्यक्ति कूदकर भाग निकला. पुलिस ने बाइक सवार सुनील पासवान को पकड़ लिया. आरोपित के पास झोला और बोरी से पुलिस को 15.7 किग्रा गांजा बरामद हुआ है. जिस बाइक से वह सफर कर रहा था, उसके कागजात भी नहीं थे. जिसके चलते पुलिस ने बाइक सीज कर दी.

एसओ ने बताया कि, आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट (NDPC Act) में मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार आरोपित की तलाश में छापामारी की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ