Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेसहन में संदिग्ध परिस्थितियों में 26 वर्षीय महिला की घर पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, खेसहन गांव निवासी लवकुश रैदास की पत्नी ननकी की शुक्रवार की शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया.

पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के ससुर रामनरेश ने बताया कि, मृतका फोन पर किसी से बात कर रही थी, तो इसकी शिकायत पुत्र ने उसके घर वालों से की जिस पर उसके माता पिता ने उसे डाटा डपटा था, हो सकता है उसी बात को लेकर उसने घटना को अंजाम दे दिया.

वहीं, पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चाचा खेलावन ने घटना के बाबत किसी पर कोई आरोप नही लगाया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ