Fatehpur : फतेहपुर में बिजली विभाग की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है. खागा (Khaga) कोतवाली क्षेत्र के बैरागी का पुरवा मोहल्ले में रविवार दोपहर आबादी के अंदर एचटी लाइन टूट कर गिर गई. जिससे हादसे में मां और बेटा बुरी तरह झुलस गया.

किशनपुर ग्रामीण फीडर की लाइन बैरागी का पुरवा मोहल्ला होकर गुजरी है. बैरागी का पुरवा मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र (Dharmendra) के दरवाजे पर इनकी पत्नी आरती देवी (Arti Devi), छह वर्षीय पुत्र आशीष कुमार (Ashish Kumar) बैठे थे और बच्चे खेल रहे थे. तभी आबादी से सटे एक निजी नलकूप के लिए खींची गई एचटी लाइन (Hypertension Line) टूटकर गिर गयी इसमें आरती व इनका बेटा आशीष झुलस गए.

हादसा देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच किसी ने पावर हाउस को सूचना देकर बिजली सप्लाई (Supply) रुकवाई इसके बाद तुरंत ही घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आए दिन तार टूटने वाली घटनाओं को लेकर मोहल्ले के लोगों में विभाग के प्रति खासी नाराजगी है.

जेई विनोद कुमार (JE Vinod Kumar) ने बताया कि, तार ठीक कराया जाएगा और निजी नलकूप मालिक को नोटिस (Notice) दी जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *