Fatehpur : फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) के दिशा-निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सदर कोतवाली प्रभारी एक, खागा कोतवाली प्रभारी एक, किशनपुर एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी एक, कल्यानपुर तीन, बकेवर एक, जाफरगंज एक, चॉदपुर एक, गाजीपुर सात तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ