Fatehpur : फतेहपुर में किशुनपुर क्षेत्र के मनीपुर सेमरिया गांव में गुरुवार सुबह फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लगने से कीमती लकड़ी व गृहस्थी समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

जानकारी के अनुसार, मनीपुर सेमरिया गांव निवासी बिहारी लाल निषाद (Bihari Lal Nishad) की लकड़ी का फर्नीचर तैयार करने की दुकान हैं. गुरुवार सुबह वह रिश्तेदारी गए हुए थे. दुकान में सन्नाटा था, तभी सुबह करीब नौ बजे दुकान में आग लग गई. धीरे- धीरे जब आग बढ़ने पर ग्रामीणों ने तेज लपटें व धुआं निकलते हुए देखा तो डिब्बा-बाल्टी लेकर दौड़ पड़े.

बताते है कि, छप्पर के नीचे रखी बाइक समेत कीमती लकड़ी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया. अनुमान है की लगी आग से लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया. गांव के संदीप गुप्ता, राकेश, संतोष व सुरेंद्र आदि ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. ग्राम प्रधान मदन सिंह (Madan Singh) की सूचना पर डायल 112 व क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे.

लेखपाल आसाराम (Aasaram) ने बताया कि, आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को दी गई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ