Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला आबूनगर (Aboonagar) में रविवार की दोपहर 45 वर्षीय अधेड़ ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया, जिसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार आबूनगर मोहल्ला निवासी स्व0 देशराज का पुत्र पप्पू (Pappu) जो शराब पीने का आदी था. बताते है कि, रविवार की दोपहर उसने शराब में जहर मिलाकर पी लिया, कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. जहॉ इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया.

उधर सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ