Fatehpur : फतेहपुर में कच्चा घर गिरने से सात बकरियों की मौत हो गई. गृहस्थी का सामान भी मलबे में दबकर बर्बाद हो गया. गृहस्वामी ने घटना की राजस्व कर्मियों को सूचना दी है.

हुसेनगंज (Husainganj) थाना क्षेत्र के मथैयापुर गांव निवासी चंद्रभूषण पासवान (Chandra Bhushan Paswan) ने बताया कि, सोमवार रात घर के बाहर छप्पर के नीचे परिवार के साथ सो रहा था. घर के अंदर का हिस्सा रात को अचानक भर-भरा कर ढह गया. घर गिरने की आवाज सुनकर घर के लोगों की नींद खुली तो घर की दुर्दशा देखी, इसके बाद शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया.

ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाया, लेकिन मलबे में दबने से सात बकरियों की मौके पर मौत हो चुकी थी. गृहस्थी में बेड, बक्सा समेत हजारों का सामान व अनाज मलबे में दबने से बर्बाद हो गया. गनीमत रही की परिवार में किसी की कुछ नहीं हुआ.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ