Fatehpur : फतेहपुर में आदमखोर साड़ ने बाइक सवार किसान की जान ले ली. अपने खेत देखने के बाद किसान बाइक से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में सांड़ ने बाइक समेत किसान को सड़क पर पटक दिया जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर गांव निवासी 40 वर्षीय जयदीप उर्फ नीलू सिंह मंगलवार दोपहर मोटर साइकिल से अपने खेत देखने धनकामई गांव गए थे. वापस गांव लौटते समय सामने से आ रहे सांड़ ने उन्हें बाइक समेत सड़क पर उठाकर पटक दिया, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से परिवार में गमगीन माहौल बना रहा. परिजनों ने बताया कि जयदीप अपने भाई बबलू सिंह, संदीप सिंह और गुड्डू सिंह में सबसे छोटे थे. जयदीप की मौत पर पिता भानुप्रताप सिंह, मां दुर्गावती देवी, पत्नी सत्या सिंह, बेटे ऋतिक सिंह, बेटी श्रृष्टि सिंह का रो-रोकर हाल बेहाल रहा.
थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय (Tarakeshwar Ray) ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ