Fatehpur : फतेहपुर के खागा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई. मौके पर पहुँची जीआरपी (GRP) की टीम ने आधार कार्ड (Aadhar Card) के जरिये उसकी पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत खागा के विजय नगर मोहल्ला निवासी राजन सिंह, तहसील में स्थित कैंटीन में काम करते हैं. उनका बड़ा बेटा अमन सिंह (18) सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज से कक्षा 12 की परीक्षा पास कर चुका है और उसके 75 फीसदी अंक थे. उसके दो भाई अंकितशिवम भी हैं जो बाल मंदिर में पढ़ते हैं.

मंगलवार की सुबह अमन खागा रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पूर्वी केबिन की ओर पहुंचा और डाउन लाइन पार कर रहा था, इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. सिर पर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और आधार कार्ड के जरिये शिनाख्त कराई. सूचना पर उसके भाई, मां, पिता, दादी बिलखते हुए मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ