Fatehpur : फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) के दिशा निर्देशन में चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत असोथर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देशी बंदूक के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है.
जानकारी के अनुसार थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रेम चन्द्र यादव (Prem Chandra Yadav) अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे. तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर विपिन कुमार पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी भोला सिंह पहलवान का डेरा मजरे सरकण्डी को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे से एक 12 बोर बंदूक व दो जिन्दा कारतूस बरामद कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ