Fatehpur : फतेहपुर में खखरेड़ू थाना क्षेत्र के ऐमापुर मोड़ से पुलिस ने एक युवक को 1 किलो 900 ग्राम गांजा, तमंचाएक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताँछ करने के बाद आरोपित को कोर्ट भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, खखरेड़ू थाने के दारोगा कन्हैया लाल गौतम (Kanhaiya Lal Gautam) बुधवार देर रात क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. ऐमापुर मोड़ पर एक संदिग्ध सिपाहियों को देखकर भागने लगा. जिसे दौड़ाकर पुलिस ने धर दबोचा.

प्रभारी निरीक्षक राज किशोर (Raj Kishor) ने बताया कि, हत्थे चढ़ा तस्कर हकीमपुर खंतवा थाना खखरेड़ू निवासी मो.आजम (Mo. Azam) है. इसके पास से एक किलो 900 ग्राम गांजा, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

इसके विरुद्ध एनडीपीएस (NDPS) व आ‌र्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट भेजा गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ