Fatehpur : फतेहपुर में मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर के समीप एनएच-2 (NH-2) में पिकअप में पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे पेट्रोल पम्प में मैनेजर के पद में तैनात 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मलवा थाना क्षेत्र के उमरगहना गांव निवासी चन्द्रिका सिंह का पुत्र राम सिंह जो श्रीराम पेट्रोल पम्प में मैनेजर के पद पर तैनात था. बताते है कि, देर शाम वह अपने अन्य दो साथी के साथ पिकअप से किसी काम से जा रहा था. जैसे ही वाहन अल्लीपुर के समीप एनएच-2 में पहुंचा उसी समय पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि साथ में बैठे अन्य दो लोगों को मामूल चोटे आई है. घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिये जिल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ