Fatehpur : फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में रंजिश के चलते एक बाइक सवार युवक को गुरुवार रात गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि, अपने किसी रिश्तेदार के घर से गांव वापस जाते समय आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, फिलहाल रंजिश का मामला सामने आ रहा है.
जानकारी के अनुसार, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरेठी गांव निवासी 30 वर्षीय दिलशाद (Dilshad) जिगनी गांव रिश्तेदार के घर गया था. वह करीब रात साढ़े नौ बजे वपास अपने गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में आलमगंज से पहले चार नकाबपोश लोगों ने उसे गोली मार दी. गोली युवक के बाएं पैर में जा लगी और वह घायल हो गया. घटना की जानकारी होने पर लोगों ने घायल युवक को सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया, जहाँ पर युवक की हालत गंभीर दिखने पर डॉक्टरों ने उसे सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
सीओ परशुराम त्रिपाठी (Parshuram Tripathi) ने बताया कि, घायल ने एक दो दिन पहले अपने पारिवारिक का दहेज उत्पीड़न संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था. पारिवारिक रंजिश का मामला सामने आ रहा है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ