Fatehpur : फतेहपुर में रसोई गैस सिलेंडर में अचनाक लगी भीषण लगी आग से माँ और बेटे पूरी तरह झुलस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया.

यह है पूरा मामला

फतेहपुर में बिंदकी क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय रूपरानी (Rooprani) पत्नी आर के शर्मा (RK Sharma) बुधवार की देर शाम रसोई गैस सिलिंडर से खाना बना रही थीं. अचानक गैस सिलिंडर में आग लगने पर वृद्धा आग की चपेट में आकर झुलस गई.

माँ की चीख सुनकर पुत्र आलोक व विपिन पहुंचे व किसी तरह मां को बचाया. आग बुझाने की कोशिश में वृद्धा के दोनों बेटे भी झुलस गए.

घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ