Fatehpur : फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष में चोर बुधवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. बताते है कि, चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए और कमरे में रखी अलमारी से हजारों की नगदी और जेवरात समेट ले गए. घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई जिसके बाद सब सन्न रह गए.
जानकारी के अनुसार, भैरवां खुर्द निवासी रामसजीवन (Ram sajivan) गांव में खेती किसानी करता है. बुधवार की रात वह परिवार के साथ घर की छत पर सो रहा था. गुरुवार सुबह जब सभी की नींद खुली तो नीचे पहुंचा परिवार कमरे की स्थिति देख सन्न रह गया. कमरे का दरवाजा खुला था और बक्सा अलमारी खुले पड़े थे. जिनका सामान बिखरा पड़ा था. घर में हुई चोरी की खबर फैलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. भुक्तभोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, अलमारी में रखी दस हजार रुपए की नगदी, बेसर, झुमकी, माला, हाफ पेटी, अंगूठी, जंजीर, तोड़िया, बिछिया, हाथ घड़ी, गैस सिलेंडर चोरी हो गया और अनुमान है कि, चोर करीब 3 लाख का समान उड़ा ले गए है.
मामले में पुलिस का कहना है कि, चोरों का पता लगाया जा रहा है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ