Fatehpur : फतेहपुर में बीमारी के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताते है कि युवक अपनी बीमारी के कारण काफी परेशान रहता था.
जानकरी के अनुसार मलवां क्षेत्र के दीवानीपुर गांव निवासी 54 वर्षीय रामबहादुर कुशवाहा (Ram Bahadur Kushwaha) ने बीमारी के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत खराब होने पर स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए. यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दिवंगत के बड़े भाई मन्नीलाल (Manni Lal) ने बताया कि, छोटे भाई की शादी न होने पर वह उनके पास ही रहते थे और किसानी करते थे. जो कि चर्म रोग से परेशान थे. किसी ने उनसे कह दिया कि, ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है. इससे वह परेशान रहने लगे थे. चिकित्सक ने बताया कि, उनकी मौत किसी सस्पेक्टेड प्वाइजनिंग (Suspected Poisoning) से हुयी है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ