Fatehpur : फतेहपुर में बिंदकी (Bindki) कोतवाली के महरहा रोड पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. अनियंत्रित मिनी ट्रक सड़क किनारे पेठा कारखाने में घुस गया, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और मिनी ट्रक लेकर चालक भाग निकला.

यह है पूरा मामला

बिंदकी कोतवाली के महरहा रोड निवासी रामसेवक गुप्ता (Ramsewak Gupta) के मकान में पेठा बनाने का कारखाना है. बुधवार की सुबह मुरादीपुर की ओर से आई तेज रफ्तार डीसीएम (DCM) अनियंत्रित होकर पेठा कारखाने में घुस गई. इस दौरान कारखाने में दो कारीगर 38 वर्षीय नरेश सिंह (Naresh Singh) 45 वर्षीय विजयपाल (Vijaypal) पेठा बना रहे थे. टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना के दौरान हुई आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आये. इसी दौरान डीसीएम चालक ने डीसीएम को बैक कर निकाला और भाग गाड़ी सहित भाग निकला. मौके पर एकत्र हुए लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत निकालकर सीएचसी (CHC) ले गए. जहां पर चिकित्सक ने नरेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल विजयपाल की हालत गंभीर देख एलएलआर कानपुर (LLR-Kanpur) के लिए रेफर कर दिया है.

दिवंगत के भतीजे लोचन सिंह (Lochan Singh) ने बताया कि, हम लोग 15 दिन पहले ठेकेदार महावीर सिंह (Mahaveer Singh) के साथ पेठा बनाने के लिए यहां आए थे. नरेश छह भाइयों में सबसे छोटा था. इसकी शादी नहीं हुई है.

कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, डीसीएम पेठा कारखाने में घुसी थी. उस समय कारखाने में दो मिस्त्री काम कर रहे थे. एक की मौत हो गई है. दूसरा घायल है. शव को कब्जे में लिया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *