Fatehpur : फतेहपुर शहर के हरिहरगंज मोहल्ले के चूना वाली गली स्थित चर्च के भीतर देर शाम हो रही प्रार्थना के बीच मतांतरण की सूचना पर भारी तादात में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चर्च पहुंचकर जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने मतांतरण का आरोप लगाकर चर्च के बाहर गेट पर ताला लगा दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में खलबली मची रही. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर दिनेशचंद्र मिश्र (Dinesh Chandra Mishr) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
यह है पूरा मामला
चर्च के भीतर देर शाम प्रार्थना सभा चल रही थी. तभी मोहल्लेवासियों की सूचना पर विहिप जिलाध्यक्ष विजयशंकर मिश्र व बजरंग दल के आनंद तिवारी के साथ हिमांशु, लोकेश गुप्ता, जीतू हयारण, आचार्य अजीतराज आदि वहाँ पर पहुँच गए. बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं का कहना था कि, गरीब हिंदू परिवारों को रुपयों का लालच देकर उनका मतांतरण करने की साजिश रची जा रही है. चर्च के भीतर जितने लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे उनकी आइडी चेक की जाए, तब उन्हें बाहर निकाला जाए. यदि मतांतरण का आरोप सही हो तो मुकदमा दर्ज किया जाए.
सीओ सिटी दिनेशचंद्र मिश्र व तहसीलदार रविशंकर यादव के साथ हरिहरगंज चौकी प्रभारी धीरेंद्र पांडेय (Dhirendra Pandey) मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ