Fatehpur : फतेहपुर में खखरेडू थाना क्षेत्र के भीमपुर मोड़ पर बुधवार सुबह खागा से सब्जी लादकर धाता की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने धाता सीएचसी (Dhata CHC) में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार, रक्षपालपुर-धाता मार्ग पर भीमपुर मोड़ के समीप हुए हादसे के बाद तमाम लोग मौके पर पहुंच गए, भीड़ को देखकर पिकअप चालक और केबिन में बैठे लोग गाड़ी छोड़कर मौके से निकल गए.

सूचना मिलने पर खखरेड़ू थाने से मौके पर पुलिस फोर्स के साथ आए एसआई कन्हैया लाल (SI Kanhaiya Lal) ने सब्जी लदी पिकअप को कब्जे में लिया. इसके साथ ही हादसे में घायल बाइक सवार 12 वर्षीय शोभित यादव पुत्र ओमप्रकाश व संजय निवासीगण चिंतनपुर थाना किशुनपुर तथा रामचरण-भीमपुर थाना खखरेड़ू को पुलिस ने इलाज के लिए धाता सीएचसी पहुंचाया.

एसआई ने बताया कि, घायलों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. सभी को अस्पताल भिजवाया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ