Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव थाने के आम्बापुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकीय टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दिवंगतों की शिनाख्त होने पर स्वजन मर्चुरी हाउस पहुंचे.
यह है पूरा मामला
खागा कोतवाली के नीमटोला गदाई मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय फल विक्रेता शिवबाबू लोधी (Shiv Babu Lodhi) के मौसी रुक्मिन देवी के नाती अंकुश का बुधवार को मुंडन संस्कार था. जिस पर रात को शिव बाबू कस्बा के ही चौक सरांय में रहने वाले अपने ई-रिक्शा चालक दोस्त 42 वर्षीय पप्पू अहमद के साथ बाइक से निमंत्रण में जा रहा अब्दुल्लापुर घूरी, थरियांव जा रहे थे. आम्बापुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन बाइक सवार दोस्तों को कुचलते हुए निकल गया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
थाना प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी (Amar Singh Raghuvanshi) ने बताया कि, हादसा करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ