Fatehpur : फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की उम्र करीब 75 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है. बताते है कि, मृतक नीले रंग की चेक दार लूंगी और सफेद शर्ट पहने हुए है. लोगों ने ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

गुरुवार सुबह ग्रामीण टहलने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ निकले थे. तभी रेलवे ट्रैक के किनारे शव देखा. आनन-फानन रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. इस पर रेलवे कर्मी ने पुलिस को लिखित सूचना देकर घटना की जानकारी दी है. मौके पर पहुंची थरियांव पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके.

आशंका है कि, उक्त व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है. पुलिस ने बताया कि, रसूलाबाद में रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग का शव मिला है जिसे कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ