Fatehpur : फतेहपुर में शादी के समय कुछ ऐसा हुआ कि, वर पक्ष के लोगों ने सगाई के बाद दहेज की मांग कर दी. मांग पूरी न होने पर लड़के वालों ने रिश्ता भी तोड़ दिया. इस पर लड़की वालों ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मंगेतर पर छेड़खानी की भी रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह है पूरा मामला

जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि, उसकी बेटी की शादी मृदुलेश सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी खरेला जिला महोबा के साथ तय हुई थी. मृदुलेश सिंह परिवार के साथ कबीर नगर नौबस्ता रामलोचन हाउस जिला प्रयागराज में रहते हैं. बेटी की सगाई 11 अक्तूबर 2021 को एक गेस्ट हाउस में हुई. सगाई के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी. मृदुलेश एक दिन परिवार के साथ उनके घर आया. पिता के मुताबिक वह सामान लेने के लिए घर से बाहर चले गए तो मृदुलेश ने बेटी के साथ छेड़खानी की.

घटना के कुछ दिन बाद जब वह शादी की तारीख तय करने के लिए मृदुलेश के घर पहुंचे तो उन लोगों ने दहेज न देने पर शादी तोड़ दी. इतना ही नहीं सगाई का सामान वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

कोतवाल अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बताया कि, छेड़खानी, दहेज उत्पीड़न, गाली गलौज, धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ