Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर थाना क्षेत्र शाह के समीप शनिवार की शाम पैदल जा रहे 35 वर्षीय युवक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अयाह गांव निवासी स्व. मोहन का पुत्र शिवबली (Shiv Bali) शाह कस्बे के समीप स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था. बताते हैं कि, वह देर शाम पैदल किसी काम से जा रहा था.

जब वह शाह कस्बा के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ