Fatehpur : फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) के निर्देशन पर मंगलवार को जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 45 वाहनों का चालान किया इसके साथ ही एक वाहन से एक हजार रुपए का शमन शुल्क भी वसूला है.

वहीं, जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत मंगलवार की सुबह पुलिस ने लगभग तीन दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी पांच, हुसैनगंज दो, बिंदकी कोतवाली प्रभारी एक, औंग एक, धाता चार, ललौली सात, गाजीपुर नौ, थरियांव तीन, चांदपुर एक तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने दो लोगों पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है. इस तरह पुलिस ने 35 लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान किया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ