Fatehpur : फतेहपुर में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने पति समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि, आरोपितों की तलाश की जा रही है.
यह है पूरा मामला
हुसेनगंज थाने के मवई गांव निवासी रचना पत्नी धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना अग्निहोत्री ने प्रताड़ना से तंग आकर 30 अप्रैल 2022 को खुदकुशी कर ली थी. मामले में कार मालिक पति ने बताया था कि, संतान न होने की वजह से पत्नी ने जान दे दी.
वहीं, दिवंगत के भाई रोहित कुमार दीक्षित निवासी रेड़इया आबूनगर कोतवाली ने बताया कि, शादी के 25 वर्ष होने पर भी बहन को बच्चा नहीं हुआ, इससे बहनोई आए दिन बहन को अपशब्द बोलकर प्रताड़ित करता था. इसी के साथ बहनोई एक युवती से मिलने भी जाता था. जिसका बहन विरोध करती थी. इसी से तंग होकर बहन रचना ने खुदकुशी कर ली.
थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह (Ranjit Bahadur Singh) बताया कि, आरोपित पति धर्मेंद्र कुमार अग्निहोत्री व शर्मिला अग्निहोत्री पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ