Fatehpur : फतेहपुर में हथगाम थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गई इससे दुर्घटना में कचहरी जा रहे सगे भाइयों सहित चार लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, कौशांबी जनपद के मोती का पुरवा गांव निवासी करन यादव (Karan Yadav) बाइक से हथगाम कस्बा की ओर जा रहे थे. अझुवा कस्बा जनपद कौशांबी निवासी मोनिस खान (Monis Khan) उसे बहेरा चौकी के पास मिल गया. मोनिस ने लिफ्ट मांगी तो करन यादव ने उसे बैठा लिया. दोनों युवक शाहपुर गांव के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से इनकी टक्कर हो गई.
सामने वाली बाइक पर सवार रहे मान सिंह (Man Singh), इनके बड़े भाई सुमेर सिंह यादव (Sumer Singh Yadav) -मधवापुर, हथगाम हादसे में गंभीर घायल हो गए. दोनों भाई खागा कचहरी जा रहे थे. चारों घायलों को सीएचसी (CHC) पहुंचाया गया. यहां सगे भाइयों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
एसओ अश्वनी सिंह (SO Ashwini Singh) का कहना था कि, दुर्घटना की जांच कराई जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ