Fatehpur : फतेहपुर के बकेवर में पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने बेता गाँव में छापेमारी करके एक हजार लीटर अवैध शराब बरामद किया है. भारी मात्रा में लहन नष्ट करके दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

थाना प्रभारी गिरेन्द्र पाल सिंह (Girendra Pal Singh) व आबकारी टीम के निरीक्षक राजीव कुमार माथुर (Rajiv Kumar Mathur) के साथ कल्यानपुर, जहानाबाद औंग थाने की पुलिस ने सोमवार को बेंता गांव में छापेमारी करके 1010 लीटर देसी शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान 15 क्विंटल लहन नष्ट किया है. पुलिस ने मामले में 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. शराब बनाने के उपकरण व भट्टी बरामद किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि, 1010 लीटर अवैध शराब व भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया है वहीं, 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ