Fatehpur : एटीएम कार्ड (ATM Card) की अदला-बदली कर लाखों की ठगी करने वाला एक बड़ा साइबर अपराधी गुरुवार को कोतवाली पुलिस के हाथ लग गया. बताते है कि, एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) के एटीएम बूथ के पास वारदात करने की फिराक में खड़े ठग को पुलिस ने दबोच लिया जबकि, उसके दो साथी फरार हो गए. हत्थे चढ़ा अंतरजनपदीय साइबर ठग का सरगना निकला. जिसके पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के दूसरों के नाम के 29 एटीएम कार्ड, पैनकार्ड, वाटर आइडी, पांच एंड्रायड मोबाइल फोन, 12 बोर का असलहा जिंदा कारतूस, ड्राइविंग लाइसेंस 420 रुपये नकद बरामद किया गया.

सदर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभूनाथ यादव (Prabhu Nath Yadav) व मुराइनटोला चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार दुबे (Praveen Kumar Dubey) सर्विलांस सेल टीम के साथ गुरुवार सुबह सात बजे चौक चौराहे में गश्त कर रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ज्वालागंज तिराहे से एक एटीएम बूथ से रायबरेली जिले के लालगंज थाने के चिकवाही मंडी अलीनगर निवासी वकास उर्फ वकास कुरैशी को धर दबोचा जबकि, इसके दो साथी जीशानशहबान चकमा देकर भाग निकले. जिनकी तलाश में पुलिस ने लखनऊ बाईपास तक पीछा किया लेकिन वह नहीं मिले.

इस तरह बदल लेता था एटीएम

सीओ सिटी दिनेशचंद्र मिश्र (CO City Dinesh Chandra) ने बताया कि, हत्थे चढ़े अंतरजनपदीय ठग ने स्वीकारा कि वह विभिन्न बैंकों के एटीएम बूथों के पास खड़ा होकर सीधे साधे युवकों का कोड नंबर जानकर उनके एटीएम बदल लेता था फिर उसके एटीएम से रुपये निकाल लेता था. फतेहपुर शहर में वह अपने साथियों के साथ इसी उद्देश्य से आया था लेकिन रुपये निकालने के पहले ही पकड़ा गया.

फतेहपुर में तीन एटीएम बदलकर लाखों निकाले

वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभूनाथ यादव ने बताया कि, शातिर वकास अहमद ने गत 7 दिसंबर 2021 को कबाड़ी मार्केट स्थित इंडिया वन एटीएम बूथ में घुसकर एक युवक का कार्ड बदलकर दो लाख रुपये निकाल लिए और आनलाइन खरीदारी भी की. 24 नवंबर 2021 को ज्वालागंज स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ में घुसकर एक लड़के से कोड जानकर उसका एटीएम बदल लिया फिर 70 हजार रुपये निकाल लिए.

इसके बाद 15 नवंबर 2022 को पक्का तालाब स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में एक युवक का एटीएम बदलकर 49 हजार 990 रुपये निकाल लिए. इन तीनों घटनाओं का मुकदमा दर्ज था जिसका राजफाश किया गया है.

सरगना पर गैंगस्टर व लूट समेत 24 मुकदमें

सरगना वकास कुरैशी पर रायबरेली के लालगंज थाने, उन्नाव जिले के बीघापुर, बारासगवर थानों के साथ अमेठी जिले के जायस थाने में गैंगस्टर, गुंडाएक्ट, गोलीकांड, लूट, छेड़छाड़, बलवा, जुआ अधिनियम, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एटीएम बदलकर रुपये निकालने, धोखाधड़ी, एटीएम चोरी के 24 मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें फतेहपुर शहर के भी धोखाधड़ी, आम्र्स एक्ट व आइटी एक्ट के पांच मुकदमें व लालगंज थाने के दस मुकदमें शामिल हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *