Fatehpur : फतेहपुर में खखरेड़ू पुलिस ने पौली गांव के पास से दो शातिरों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पकडे गए दोनों आरोपी के विरुद्ध हत्या, चोरी, पशु क्रूरता समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) के साथ पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. तभी सूचना मिली कि, कई मामलों में नामजद व फरार चल रहे दो शातिर युवक बाइक से कहीं निकलने की फिराक में हैं. जिसके बाद पौली मोड़ पर पुलिस ने दोनों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. शातिरों की पहचान नफीस उर्फ चुड़ैया तथा निहाल अहमद उर्फ सूदी निवासी पौली थाना खखरेड़ू के रूप में हुई.

थानाध्यक्ष ने बताया कि, नफीस के पास से एक तमंचा और कारतूस, जबकि निहाल के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया है.

एसओ (SO) ने बताया कि, नफीस उर्फ चुड़ैया के विरुद्ध हत्या, चोरी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत आठ जबकि, निहाल अहमद के विरुद्ध आबकारी, गोवध, पशु क्रूरता, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट (Arms Act) समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ