Fatehpur : फतेहपुर में बहुआ के ओती खदान से मौरंग लादकर ले जा रहे ट्रक के इंजन में बांदा-टांडा हाईवे मार्ग पर सिधांव गांव के समीप शार्ट सर्किट होने से धुआं निकलने के बाद आग लग गई. इस पर 33 वर्षीय चालक दिलीप कुमार निवासी पखरौली, गाजीपुर ने केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, ग्रामीणों ने सबमर्सिबल चलवाकर किसी तरह आग पर काबू पाया. इस बीच करीब आधे घंटे बाद पुलिस हाईवे का यातायात बहाल करा सकी.

ट्रक चालक दिलीप कुमार ने बताया कि, उसके साथ खलासी नहीं था. सोमवार को सुबह वह ललौली क्षेत्र के ओती खदान से मौरंग लदवाकर फतेहपुर जा रहा था. जैसे ही वह सिधांव के समीप पहुंचा ट्रक के आगे इंजन से शार्ट सर्किट के चलते धुआं निकला फिर आग की लपटें उठने लगी. यह देखकर उसने ट्रक को रोका और केबिन से कूद गया. ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई और ट्रक पूरी तरह जलने से बच गया.

थाना प्रभारी आलोक पांडेय (Alok Pandey) ने बताया कि, ग्रामीणों की सजगता के कारण ट्रक से आग की लपटें उठते ही बुझा दी गई. करीब 30 मिनट के बाद हाईवे पर लगे जाम को भी खुलवा दिया गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *