Fatehpur : फतेहपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप से गांजा और तमंचा बरामद किया है. इसके साथ ही चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पिकअप को भी पुलिस ने सीज कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बकेवर थाना प्रभारी नीरज यादव (Neeraj Yadav) रविवार रात गश्त पर थे. इस दौरान भोगनीपुर चौडगरा रोड में शकूराबाद से डारी की ओर जाती दिखी, बिना नंबर की पिकअप देख पुलिस ने पिकअप रुकवायी. पिकअप में सवार चार युवकों से पूछताछ की गयी.
बताते है कि, पिकअप सवार चारों युवक मधवापुर गांव के दिलीप कुमार, योगेंद्र यादव, अंशू यादव, अंकित सोनकर नाम से सामने आये है. पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें तीन किलो गांजा, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, चाबी का गुच्छा, पेचकस, प्लास, टार्च बरामद हुआ.
थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि, चोरों किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे. सभी को एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत जेल भेजा गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ