Fatehpur : फतेहपुर में कानपुर प्रयागराज हाइवे पर शनिवार भोर पहर भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है. पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, अवैध शराब लेकर तस्कर पंजाब से बिहार जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ़ (STF) को सटीक सूचना पर मलवां पुलिस के साथ शनिवार भोरपहर जानकारी मिली कि, हाइवे से एक संदिग्ध कंटेनर गुजरने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए कुटिया रोड में चेकिंग लगा दी. सूचना के अनुसार, कुछ देर बाद कंटेनर आता दिखाई दिया. पुलिस ने कंटेनर को रुकवाकर चेकिंग की तो ट्रक से 480 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी.
मौके से पकड़े गए तस्कर पंजाब के तरनतारन जनपद के चोलाशाहर थानां के रहलचहल निवासी जसवीर सिंह और अवजिन्दर ने बताया कि, वह शराब लेकर पंजाब से बिहार जा रहे थे.
गिरफ्तारी टीम में एसटीएफ प्रभारी अनिल कुमार (Anil Kumar) मय टीम और थाना अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह (Shamsher Bahadur Singh) उपनिरीक्षक रामाशीष यादव (Ramashish Yadav) सहित उनकी टीम मौजूद रही.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ