Fatehpur : फतेहपुर में खागा कोतवाली क्षेत्र के सिठियानी गांव के समीप बाइक सवार श्यामू पासवान निवासी सिठियानी को रोककर बदमाशों ने पहले उसकी लाठी डंडों से पिटाई की और बाद में जेब में रखे दस हजार रुपए नकदी व बाइक लेकर फुर्र हो गए. रात 12 बजे भुक्तभोगी पैदल अपने घर पहुंचा. तभी, गांव के लोगों को घटना की जानकारी हुई.
पीड़ित ने बताया कि, लुटेरे पहले से ही रास्ते पर सड़क किनारे घात लगाए बैठे थे. वह संग्रामपुर गांव में एक मवेशी का इलाज करके लौट रहा था. तभी, रास्ते में बदमाशों ने रोककर मारपीट की और नकदी व बाइक लेकर फरार हो गए.
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, विरोध करने पर एक लुटेरे ने उसके सिर पर तमंचा की बट से प्रहार कर दिया. भुक्तभोगी को रात में ही सीएचसी खागा में दिखाया गया. कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई है.
कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शाही (Jay Prakash Shahi) ने बताया कि, घटना की जानकारी की जा रही है. जल्द ही गुनहगारों को पकड़ा जाएगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ