Fatehpur : फतेहपुर की खागा (Khaga) कोतवाली के एक गांव में पत्नी के साथ खेत से चारा लेकर घर जा रहे युवक ने रास्ते में खड़े कुछ लोगों का जय श्री राम से अभिवादन किया. जिस पर उन लोगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया, जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो पति के सामने ही एक आरोपित ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया और तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी.
इस प्रकरण के बाद काफी भयभीत दंपती ने खागा कोतवाली में जाकर शिकायत की. उनकी तहरीर मिलने पर पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों पर एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) के तहत दुष्कर्म के प्रयास व मारपीट कर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ