Fatehpur : फतेहपुर के बकेवर में कोटेदारों की मनमानी से आजिज आकर कार्ड धारकों ने गुरुवार को क्षेत्र में जमकर हंगामा काटा और मामले की शिकायत की, जिस पर जांच करने के लिए नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र (Gyanendra) ने मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की.
जानकारी के अनुसार, देवमई ब्लाक के पधारा गांव में कोटेदार की मनमानी का आलम यह है कि, अंगूठा लगवाने के बाद भी कोटेदार लोगों को राशन नहीं देता है. इसके बाद अगर कोई कार्ड धारक इसकी शिकायत करते हुए राशन मांगता है तो उसके साथ अभद्रता कर गाली-गलौज करना आम बात हो चुकी है. जिससे परेशान कार्डधारकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया.
वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने कार्डधारकों को आश्वान देते हुए शांत कराने के साथ जांच शुरू कर दी. कार्ड धारकों की मानें तो अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन का वितरण नहीं किया जाता, यदि कोई इसका विरोध करता है तो उसके साथ अभद्रता करने के साथ कोटेदार द्वारा फर्जी एससी/एसटी एक्ट (SC-ST Act) के तहत मुकदमे में फंसाने तक की धमकी दी जाती है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ