Fatehpur : फतेहपुर में कोतवाली बिंदकी पुलिस ने सरकंडी पुलिया के पास मुठभेड़ में थाना बकेवर के तीन शातिरों में आलमपुर गांव निवासी विष्णुराहुल, जाफरगंज थाने के आंवरखेड़ा गांव निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को इनके पास से अपाचे बाइक, एक 12 बोर तमंचा, दो देशी बम मिले हैं. इनका एक साथी मौके से भागा तो सिपाही विवेक गुप्ता अभिषेक यादव ने उसको दौड़ाया. इस पर उसने सिपाहियों पर फायर कर दिया. फायर में सिपाही बाल-बाल बचे. जब अपराधी को दोनों सिपाहियों ने पकड़ा तो तमंचे की बट से सिर पर हमला कर दिया. हमले में दोनों सिपाही घायल हुए हैं. दोनों को इलाज के लिए रात में ही सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया गया.

कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, फरार शातिर की तलाश की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ