Fatehpur : फतेहपुर के मलवां क्षेत्र में स्थित अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में क्लर्क (Clerk) की नौकरी का ज्वाइनिंग पत्र (Joining Letter) लेकर आए युवक का नियुक्ति पत्र जांच में फर्जी निकला. जिस पर विभागाध्यक्ष ने आरोपित युवक पर धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

महाविद्यालय के आउटसोर्स प्रभारी व बायोकेमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार आचार्य (Dr. Pradeep Kumar Acharya) ने बताया कि, मेडिकल कालेज (Medical College) में कोई भर्ती ही नहीं निकली थी. उसके बावजूद 12 मार्च को असलम हुसैन (Aslam Hussain) नामक युवक नियुक्त पत्र लेकर जूनियर क्लर्क की नौकरी ज्वाइन करने आया.

जिस पर उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो नियुक्ति पत्र में प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर एवं मुहर फर्जी निकला. इसके बाद उसके खिलाफ मलवां थाने में तहरीर दी गई है.

थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह (Arvind Kumar Singh) ने बताया कि, डा. प्राचार्य कुमार की तहरीर पर आरोपित असलम हुसैन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपित जोनिहां का है कि, कहीं और का है, इसकी भी जांच की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ