Badaun : यूपी (UP) के बदायूं (Badaun) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में सपा (SP) जीतेगी या बीजेपी (BJP) इसी बहस के दौरान भाजपा समर्थक ने बीच चौराहे पर सपा समर्थक को गोली मार दी. आस-पास के लोगों ने बताया कि, शनिवार रात करीब 12 बजे दो नौजवान शारिक (Sharik) व खालिद (Khalid) के बीच बहस हो रही थी कि, भाजपा जीतेगी या सपा?
खालिद कह रहा था कि, भाजपा की जीत होगी. जबकि शारिक ने सपा के जीतने का दावा किया. इसी बात को लेकर दोनों में तनातनी, फिर मारपीट होने लगी. यह देखकर आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव करना चाहा तो खालिद बेकाबू होता गया.
अचानक वह तमंचा निकाल लाया और शारिक को गोली मारकर भाग गया. गोली लगने से शारिक की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद लोगों की दी गयी जानकारी के अनुसार रविवार को खालिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ