Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा चैराहे के पास बुधवार दोपहर रिक्शे में बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. रिक्शे पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर रोड पर गिरी और उसकी मौत हो गई. चालक शव को कुछ दूरी पर गली में छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने बोलरो पकड़ी है. शव को मार्च्युरी हाउस में रखवाया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है.
वर्मा चैराहे से करीब 55 साल की महिला ई-रिक्शा से ज्वालागंज की ओर जा रही थी. चैराहे के पास ही बोलेरो ने रिक्शे में टक्कर मार दी. महिला रिक्शे से रोड पर आ गिरी. हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे. सिर में चोट लगी देखकर लोगों ने महिला को जिला अस्पताल ले जाने के लिए रिक्शे में लिटा दिया. चालक पीरनपुर पशु अस्पताल के पास पहुंचा. सांस थमी देखकर पशु अस्पताल के बगल वाली में शव को उतारकर चालक भाग निकला. आस-पास के लोग महिला का शव देखकर हैरान हो गए. लोगों की भीड़ लग गई. उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस चैकन्ना हुई.
बताते है कि, बोलेरो को ज्वालागंज चैराहे पर पकड़ लिया गया है. चालक मौके से भाग निकला. मुराइनटोला चौकी प्रभारी प्रवीण दुबे (Praveen Dubey) मौके पर पहुंचे. महिला के शव के पास एक झोले में मिठाई का डिब्बा, साड़ी, पर्स मिला, पर्स में कुछ रुपये थे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ