Fatehpur : फतेहपुर में नींद की झपकी लगने से एक मिनी ट्रक मकान की दिवार से टकराकर पलट गया. जिससे चालक घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार, औंग कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव निवासी अनिल कुमार (Anil Kumar) गुरुवार को कानपुर से मिनी ट्रक में किराने का सामान लादकर फतेहपुर की ओर जा रहे थे. गुरुवार की रात औंग थाने के सामने पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई. जिससे मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर महेश पटेल (Mahesh Patel) की चाय और पान मसाला की दुकान को तोड़ते हुए पड़ोसी कमलेश (Kamlesh) के मकान की दीवार से टकराकर पलट गया, इससे चालक घायल हो गया.

गनीमत रही कि, मकान के अंदर सो रहे घर के सभी लोग बाल-बाल बच गए. थाना प्रभारी जयचंद्र भारती (Jay Chandra Bharti) ने बताया कि, चालक को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ