Fatehpur : फतेहपुर में दो बाइकों पर मांस लेकर बेचने जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा. जबकि एक अन्य तस्कर चकमा देकर वहाँ से फरार हो गया. तस्करों के पास से पुलिस ने 50 किलो मांस, चार देसी बम, एक तमंचाकारतूस बरामद किया. इनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) व एसएसआइ राजेश कुमार (SSI Rajesh Kumar) को नाथूखेड़ा गांव के पास मांस लेकर दो बाइकों में तस्कर आते दिखे. पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो एक तस्कर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को घेर लिया लेकिन, बाइक में बैठा तस्कर राजू कूद कर भाग निकला.

फरार मांस तस्कर के दो भाइयों सबलू गुलफाम के अलावा फुरकान को निवासी आलमगंज, कोतवाली बिंदकी को धर दबोचा. पकड़े गए तीन तस्करों के पास से 50 किलो मांस, चार देशी बम315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए.

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चारों पर मुकदमा दर्ज कर बरामद हुयी दोनों बाइकों को सीज कर दिया गया है.