Fatehpur : फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने बुधवार रात उसके घर पहुंचे प्रेमी को बंधक बनाकर पीटा गया. बताते है कि, महिला शादी-शुदा है और उसके दो बच्चे भी है. अगले दिन सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को मुक्त कराया. पुलिस ने प्रेमिका के दो परिजनों को भी हिरासत में लिया है इसके अलावा प्रेमी-प्रेमिका दोनों को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अविवाहित युवक और दो बच्चों की मां के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बात पर दोनों के परिवारों के बीच मनमुटाव है. मामले को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है. बावजूद इसके बुधवार रात प्रेमी चुपचाप प्रेमिका के घर में जा घुसा. रात में ही मामले की जानकारी प्रेमिका के परिजनों को हुई, तो उन्होंने युवक को घर के अंदर ही बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई की.

गुरुवार की सुबह किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी को छुड़ाया. पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका का सीएचसी (CHC) में मेडिकल कराया.

एसएसआई राजेश सिंह (SSI Rajesh Singh) ने बताया कि मारपीट के आरोपी दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.