Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरतौली मोड़ के समीप बाइकों की हुई भिड़न्त में दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार थाने के लमेहटा गांव निवासी राममिलन (Ram Milan) का 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश (Akhilesh) बाइक द्वारा शहर आ रहा था. तभी दूसरी बाइक सवार 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ गाजीपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही दोनों बाइके नरतौली मोड़ के पास पहुंची तभी दोनों की आपस में भिड़न्त हो गई, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये.

वहीं, सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को आनन-फानन उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ