Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव थाने के टेक्सारी बुजुर्ग गांव के पास गुरूवार को सुबह ट्रेन से गिरकर एक महिला व उसके दो बच्चों की मौत हो गई. दिवंगत महिला अपने बच्चों के साथ ससुराल से मायके भागलपुर, बिहार जा रही थी. दिवंगत के पास मिले कागजों में लिखे मोबाइल फोन नंबर से पुलिस ने परिवार के लोगों से संपर्क कर शवों की शिनाख्त की.

यह है पूरा मामला

लखनऊ (Lucknow) जिले के थाना मडिय़ांव सीतापुर रोड के रहीमपुर डिडौली निवासी 35 वर्षीय रितु देवी (Ritu Devi) पत्नी दीपूचंद्र भट्ट (Deepu Chandra Bhatt) अपने 6 वर्षीय बेटे सागर (Sagar) 3 वर्षीय बेटी कुमारी रोशनी (Roshni) के साथ किसी सवारी ट्रेन से अपने मायके भागलपुर, बिहार जा रही थी. थरियांव थाने के टेक्सारी बुजुर्ग गांव के समीप उक्त महिला अपने दोनो बेटों के साथ नीचे गिर गई जिससे महिला व उसके दोनो बच्चों की मौत हो गई.

एसओ अमर सिंह रघुवंशी (SO Amar Singh Raghuwanshi) ने बताया कि, अनुमान है कि किसी सवारी ट्रेन के गेट में उक्त महिला अपने बच्चों के साथ बैठी थी और चलती ट्रेन से गिर गई जिससे तीनों की मौत हो गई. कुछ कागजातों में लिखे मोबाइल फोन से संपर्क कर दिवंगतों की शिनाख्त रितू देवी, सागर व रोशनी के रूप में कर स्वजन को बुलाया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ