Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर ककरहा मोहल्ले में बीती रात मानसिक तनाव के चलते एक लगभग 28 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार आबूनगर ककरहा मोहल्ला निवासी हामिद बेग के पुत्र मेराज बेग ने मंगलवार की रात 9ः30 बजे मानसिक तनाव के चलते घर के अन्दर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. घटना के बाबत सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि, मृतक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी, जिस पर पत्नी दूसरे के घर में जाकर बैठी थी.

उधर मृतक को यह लगा कि, वह अपने मायके चली गई. इसी बात से तनाव में आकर उसने घटना को अंजाम दे दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ