Fatehpur : फतेहपुर में मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कुरूस्तीकला के समीप रेलवे लाइन (Railway Line) पार करते समय लगभग 30 वर्षीय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी स्व. सोहन का पुत्र रघुवीर गुरूवार की शाम कुरूस्तीकला गांव के समीप गेहूं की फसल काट रहा था. बताते हैं कि, किसी काम से वह जब रेलवे लाइन पार करने लगा. तभी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी देवी, पुत्र सुधीर चार वर्ष व शिवांश दो वर्ष को छोड़ गया है. हादसे के बाद जहां गांव में सन्नाटा छा गया वहीं, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ